भारत सरकार की महत्वाकांक्षी रेल योजनाओं में से एक 'वंदे भारत' एक्सप्रेस जल्द ही कई अन्य शहरों के लिए भी शुरू की जाएगी. इसके लिए भारतीय रेलवे ने 44 जोड़ी नई ट्रेन सेट बनाने का अवॉर्ड कर दिया है, ये कॉन्ट्रैक्ट 2,211 करोड़ रुपयों का है. खास बात यह है कि भारत सरकार ने मेक इन इंडिया पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए ये काम भारतीय कंपनी मेधा सर्वो ड्राइव्स को सौंपा है, जिसमें 90 फीसदी सामान भारत में ही बने होंगे, प्रत्येक ट्रेन में 16 कोच होंगे. टेंडर के मुताबिक सभी 44 ट्रेन को अगले 5 साल में तैयार कर रेलवे को हैंडओवर किया जाना है.