कोरोना की दूसरी लहर (Second wave) में गांवों में बढ़े संक्रमण के मामले और कई राज्यों में मौत के आंकड़े छिपाने की चर्चाओं के बीच केंद्र ने नई रणनीति (new strategy) तैयार की है. जिसके तहत अब राज्यों से गांवों का डेटा (data of villages) अलग से देने को कहा गया है. जिले की आबादी को रूरल, सेमी अर्बन, ट्राइबल में बांटकर डाटा शेयर करने के निर्देश जारी किया गया है. इसके साथ ही डेटा पोर्टल (portal) पर ग्रामीण इलाकों (rural areas) के डेटा अलग देने से व्यवस्था की गई है. यह राज्यों पर छोड़ा गया है कि वे किस तरह से डेटा कलेक्ट करते हैं और पोर्टल पर देते हैं.
इस नई रणनीति से सरकार की कोशिश है कि ग्रामीण, सेमी अर्बन और ट्राइबल इलाकों के मामलों की तस्वीर साफ हो. डेटा कलेक्शन के इस नई नीति के जरिए टेस्टिंग, हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर (health infrastructure) को लेकर भी रणनीति बनाने में सहूलियत होगी.