कैब और ऑटो की तरह अब ट्रेन में भी रात की सफर के लिए नाइट चार्ज वसूला जा सकता है. रेलवे रात के समय ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से अब 10 से 20 प्रतिशत ज्यादा किराया वसूल करने पर विचार कर रहा है. दरअसल, अधिकारियों ने रेलवे की आय में वृद्धि के लिए रेलवे मंत्रालय को यह सुझाव दिया है, जिसपर मार्च के अंत तक फैसला लिया जा सकता है. अधिकारियों का कहना है कि भोपाल से दिल्ली और मुंबई की रात में सफर करनेवाले यात्रियों को अधिक सुविधा मिलती है, इस कारण रेलवे उनसे नाइट जर्नी चार्ज वसूल कर सकती है. इसके तहत स्लीपर कैटेगरी में 10%, थर्ड एसी में 15%, सेकेंड एसी और फर्स्ट एसी में 20 फीसदी तक किराया वसूला जा सकता है.