Jodhpur CCTV Accident: एक, दो या तीन नहीं बल्कि पूरे आठ लोगों के परखच्चे उड़ाते हुए व्हाइट कलर की ऑडी झोपड़पट्टी में जा घुसी. हादसे की दर्द-ए-दास्तां बयां करने के लिए वैसे तो ये वीडियो ही काफी है. लेकिन हम आपको बता दें कि अब तक काल बनकर लोगों को रौंदने वाली ये सफेद ऑडी एक 16 साल के लड़के की जिंदगी को लील चुकी है, जबकि 8 लोग अस्पताल में मौत से लड़ाई लड़ रहे हैं.
रोंगटे खड़े कर देने वाली ये दर्दनाक तस्वीरें राजस्थान के जोधपुर की हैं. जहां AIIMS रोड पर एक सफेद रंग की ऑडी कई स्कूटी और मोटरसाइकिल सवारों को रौंदते हुए झोपड़पट्टी में घुस गई. ये गाड़ी जयपुर की बताई जा रही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दिल दहला देने वाले इस हादसे की खबर जब सूबे के मुख्यमंत्री Ashok Gehlot तक पहुंची तो वो सीधे जोधपुर AIIMS में घायलों का हाल जानने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने पूरी घटना पर दुख जताया और जिला प्रशासन को कच्ची बस्तियों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें| Viral Bihar: मोतिहारी में छापेमारी करने गई पुलिस पर टूट पड़ी उपद्रवी भीड़, खंभे से बांधकर ASI को पीटा