अब दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) और बसों में लोग खड़े होकर भी सफर कर सकेंगे. बढ़ते प्रदूषण (Pollution) के मद्देनजर DDMA यानी दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसकी मंजूरी दे दी है. विभाग का कहना है कि ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) का इस्तेमाल करें और सड़कों पर निजी वाहनों की संख्या कम हो. हालांकि, मेट्रों और बसों (Metro and Buses) में खड़े होकर सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी तय कर दी गई है और कोरोना नियमों को सख्ती से फॉलो करने को कहा गया है.
ये भी पेढ़ें: J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने स्कूली बच्चों समेत 60 लोगों का किया रेस्क्यू, एक आतंकी भी ढेर
जारी आदेश के तहत दिल्ली मेट्रो में 100% सीटिंग कपैसिटी के अलावा हर कोच में 30 यात्री खड़े होकर सफर कर सकेंगे, पहले लोगों को खड़े होकर यात्रा करने की मनाही थी.
वहीं डीटीसी और क्लस्टर बसों में 100% सीटिंग कपैसिटी के अलावा 50 फीसदी लोग खड़े होकर भी सफर कर सकते हैं. बता दें कि कोरोना गाइडलाइन्स की वजह से मेट्रो में खड़े होकर ट्रैवल करने पर पांबदी लगा दी गई थी. लेकिन प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब इस फैसले में बदलाव किया गया है, जो अगले आदेश तक लागू रहेगा.