मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले (Cruise Drugs case) के जांच अधिकारी समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई पेश की है. रविवार को वानखेड़े ने एनसीबी (NCB) की विजलेंस टीम को अपना स्टेटमेंट सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा कि है कि, उन पर लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के तमाम आरोप पूरी तरह से निराधार है.समीर वानखेड़े ने चार कोरे कागजों पर जबरदस्ती साइन करवाए जाने के आरोपों पर कहा कि, किसी भी सादे कागज पर पंच ने कोई साइन नहीं करे.
उन्होंने कहा कि बाकायदा सीजर मेमो तैयार किया गया और उसके बाद ही सिग्नेचर लिए गए थे. वो आगे बोले कि, ये बस ड्रग्स केस की जांच को भटकाने के लिए साजिश के तहत एक मनगढ़ंत कहानी तैयार की गई है. वानखेड़े ने आगे कहा कि, ड्रग्स पार्टी से लेकर इस केस से जुड़ी हुई तमाम जानकारी शुरू से आखिर तक उन्होने अपने सीनियर ऑफीसर्स से शेयर की थी.
बता दें कि, समीर वानखेड़े नसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) उनपर लगातार गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इन्हीं आरोपों को लेकर एनसीबी की विजलेंस टीम के सामने अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड कराया है.