पिछले दो दिन से राजधानी दिल्ली (Delhi rain) में हुई झमाझम बारिश ने कई नए रिकॉर्ड बना दिए हैं. एक तरफ अक्टूबर महीने सबसे ज्यादा बारिश का रिकॉर्ड बना है तो दूसरी तरफ बीते 7 सालों में दिल्ली वाले सबसे साफ हवा में सांस भी ले रहे हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, अक्टूबर महीने की इस बारिश ने 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है जिसकी वजह से साल 2014 के बाद पहली बार अक्तूबर महीने में बारिश की वजह से एयर पॉल्यूशन (Air Pollution) में भारी गिरावट हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अदर हवा की क्वालिटी में 252 अंकों का भारी सुधार हुआ है.
इससे पहले पिछले साल कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान भी हवा की क्वालिटी अच्छी दर्ज की गई थी. वहीं, अबतक अक्टूबर में 94.6 एमएम बारिश हुई है. जबकि इससे पहले 1960 में 93.4 एमएम बारिश हुई थी.
इसके अलावा एक दिन में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड एक अक्तूबर में 1954 में बना था, जब 172.7 मिमी बारिश हुई थी. जबकि इस बार 87.9 मिमी बारिश हुई है. दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार अब बारिश का दौर खत्म होगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और दिल्ली में रात की हल्की सर्दी की दस्तक हो जाएगी.
Floods in Kerala: केरल में 24 अक्टूबर तक तेज बारिश की आशंका, कई बाधों के गेट खोले गए