केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि वो Pandora Papers की जांच करवाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी . न्यूज एजेंसी एएनआई ने सीबीडीटी के हवाले से कहा है कि सरकार ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इस जांच की निगरानी सीबीडीटी के चेयरमैन करेंगे, इसमें सीबीडीटी, ईडी, भारतीय रिजर्व बैंक और फाइनेंशियल इंटेलीजेंस यूनिट के ऑफिसर भी शामिल होंगे. सरकार की ओर से कहा गया है कि कि इससे पहले भी पनामा और पैराडाइज़ पेपर्स के सामने आने के बाद सरकार ने ब्लैक मनी और Tax Act 2015
लागू कर दिया था .दरअसल दुनिया भर की 14 कंपनियों से मिले एक करोड़ 20 लाख डॉक्यूमेंट्स की पड़ताल से भारत समेत 91 देशों के सैंकड़ों नेताओं और दूसरी मशहूर हस्तियों के गुप्त निवेशों का खुलासा हुआ है. द इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक पेंडोरा पेपर्स में सचिन तेंदुलकर, अनिल अंबानी, विनोद अडा,णी नीरा राडिया, नीरव मोदी और किरण मजमूदार शॉ समेत 300 भारतीयों के नाम हैं. दुनिया भर के कई देशों में तहलका मचाने वाली ये रिपोर्ट इंटरनेशनल कंसोर्टियम ऑफ इनवेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट ने सामने रखी है, जिसमें 117 देशों के 150 मीडिया हाउसेस के 600 पत्रकारों की मदद ली गई है. इन मीडिया हाउसेस में बीबीसी, द गार्जियन, द वॉशिंगटन पोस्ट और भारत का इंडियन एक्सप्रेस शामिल है.
ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- यूपी में 'राम राज' नहीं, 'किलिंग राज'