बुधवार 17 फरवरी को पहली बार देश में नॉर्मल पेट्रोल का दाम 100 रुपए के पार चला गया. राजस्थान के श्रीगंगानगर मे पेट्रोल की कीमत बढ़कर 100.13 रुपये प्रति लीटर हो गई, तो वहीं डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इधर राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपए तो डीजल 79.95 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. ऐसे ही आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 96 तो डीजल 86.98 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है. बुधवार को लगातार नौवें दिन देश में तेल के दाम बढ़े.