तमाम कवायदों के बावजूद देश में कोरोना का नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) अपने पांव पसार रहा है. गुरुवार को देश में 14 नए पॉजिटिव मरीज (14 new cases were reported ) मिले हैं. सबसे ज्यादा 5 मरीज कर्नाटक में, तेलंगाना और दिल्ली में 4-4 और गुजरात में एक संक्रमित पाया गया. इससे अब देश में ओमिक्रॉन से संक्रमितों की संख्या 87 हो गई है. यह वैरिएंट अब तक 11 राज्यों में पहुंच चुका है, जहां देश की करीब 70 करोड़ आबादी रहती है.
ये भी देखें । ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा भोपाल, CM शिवराज ने अंतिम दर्शन कर दी श्रद्धांजलि
उधर केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने गुरुवार को ओमिक्रॉन के मसले पर समीक्षा बैठक की. इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए सभी केंद्र शासित प्रदेशों की स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों की भी समीक्षा की गई.