Omicron Mumbai: शुक्रवार को मुंबई में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 3 नए केस मिले हैं, जबकि पुणे से सटे पिंपरी चिंचवाड़ (Pimpri) में 4 मरीजों में इसकी पुष्टि हुई है. यानि महाराष्ट्र (Maharashtra) में 7 नए मरीज शुक्रवार को ओमिक्रॉन पॉजिटिव कन्फर्म हुए हैं, जिससे महाराष्ट्र में अब कुल ओमिक्रॉन केसों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. देशभर की बात करें तो शुक्रवार शाम तक देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले बढ़कर 32 हो गए हैं.
मुंबई में ओमिक्रॉन का एक जो मरीज मिला है वो धारावी (Dharavi) का निवासी बताया जा रहा है जो कि कुछ दिन पहले ही तंजानिया से लौटा है. बताया जा रहा है कि इस ओमिक्रॉन पॉजिटिव शख्स में शुरू से कोई कोरोना सिम्पटम नहीं है, ये असिम्पटोमैटिक (Asymptomatic) है. जानकारी के मुताबिक इसने वैक्सीन नहीं ली है. वहीं इसके पॉजिटव होने का पता चलते ही इसे और इसके संपर्कों को क्वारंटीन कर दिया गया है.
इस बीच जयपुर से राहत भरी खबर है. यहां दक्षिण अप्रीका से आए ओमिक्रॉन संक्रमित सभी 9 मरीजों की रिपोर्ट अब निगेटिव आई है. ये सभी लोग एक ही परिवार के हैं.
ये भी पढ़ें| Omicron Cases: राजस्थान में ओमिक्रॉन को नौ लोगों ने दी मात ! अस्पताल से किए गए डिस्चार्ज