Omicron Alert: केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को 31 जनवरी तक बढ़ाने का फैसला लिया है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर विमानों पर पाबंदी जारी रहेगी. DGCA यानी डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने गुरुवार शाम आदेश जारी कर इस संबंध में जानकारी दी. इस आदेश के तहत शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 31 जनवरी 2022 तक रोक जारी रहेगी. हालांकि, ये पाबंदी सभी कार्गो फ्लाइट और स्पेशल मंजूरी से चल रही फ्लाइटों पर लागू नहीं होगी और वो अभी जैसे चल रही हैं चलती रहेंगी.
इससे पहले मंत्रालय ने 15 नवंबर को कहा था कि 15 दिसंबर से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू की जा सकती हैं. लेकिन भारत में ओमिक्रॉन के मामले मिलने के बाद उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को एक्सटेंड कर दिया गया है.