देश में ओमिक्रॉन (Omicron) के बढ़ते मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार (central government) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर चेताया है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) की चिट्ठी में वॉर रूम फिर से एक्टिव करने की सलाह दी गई है. इसके अलावा राज्यों से कहा गया है कि नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगाने, बड़ी सभाओं पर पाबंदी, शादियों और अंतिम संस्कार कार्यक्रमों में लोगों की संख्या कम करने जैसे फैसलों को भी लागू करें.
ये भी पढ़ें: Covid-19: संसद में भी कोरोना ने दी दस्तक, BSP सांसद दानिश अली संक्रमित
राजेश भूषण ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट पहले आए डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले तीन गुना ज्यादा संक्रामक है. लिहाजा हमें और मुस्तैद होने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवाओं को सक्रिय किए जाने के साथ ही जिला और स्थानीय स्तर पर सख्त रोकथाम की कार्रवाई की जानी चाहिए. हमें प्राथमिकता के आधार पर कंटेनमेंट जोन और बफ़र ज़ोन बनाए जाने की जरुरत है.
दूसरी तरफ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने मंगलवार को बताया कि लोक नायक अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से संक्रमित 34 मरीजों में से तीन का कोई यात्रा इतिहास नहीं है. मंत्री के मुताबिक राजधानी में ओमिक्रोन मामलों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है.