कोरोना वायरस (Covid-19) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है. इस बीच IIT कानपुर की एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. इसके मुताबिक, देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर (Covid Third Wave) जनवरी महीने तक शुरू हो सकती है. जो फरवरी में अपने पीक पर पहुंचने की संभावना है. जहां प्रतिदिन डेढ़ लाख केस आने की आशंका जताई जा रही है.
IIT कानपुर के साइंटिस्ट प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल (Maninder Agarwal) ने अलर्ट दिया है कि कोरोना की तीसरी लहर का साल के अंत तक प्रभाव दिखाने की आशंका है. हालांकि, उन्होंने बताया कि देश में वैक्सीनेशन ड्राइव से ओमिक्रॉन वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) से ज्यादा खतरनाक नहीं होगा.
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी IIT कानपुर ने गणितीय मॉडल के जरिए कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बारे में भविष्यवाणी की थी.