तमाम एहितयातों के बावजूद देश में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variants) पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. ताजा मामला तमिलनाडु का है...यहां बुधवार तक ओमिक्रॉन का सिर्फ एक मरीज था लेकिन 24 घंटे में ही ये संख्या बढ़कर 34 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम (Health Minister Ma Subramaniam) इसकी पुष्टि की है.
स्वास्थ्य राज्यमंत्री के मुताबिक चेन्नई (Chennai) में 26, सलेम में 1, मदुरै में 4 मामले और तिरुवनमलाई में 2 मामले दर्ज किए. दरअसल कोरोना वायरस पॉजिटिव इन सभी लोगों को नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे, जिसके बाद जांच में इन सभी में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई. मंत्री ने ये भी कहा कि अभी ये संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कुछ और लोगों के जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Corona Update: पंजाब की चन्नी सरकार का फरमान- वैक्सीन नहीं तो वेतन भी नहीं
गुरुवार दोपहर तक देश में कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 287 हो गई है. जिसमें सबसे ज्यादा 65 केस महाराष्ट्र में है. 57 केसों के साथ दिल्ली दूसरे नंबर पर है. इसके अलावा तेलंगाना और केरल में अब तक 24 तो गुजरात में 23 ओमिक्रॉन मरीजों की पुष्टि हुई है. उत्तराखंड (Uttarakhand) और हरियाणा नए राज्य हैं जिनमें ओमिक्रॉन के मामले सामने आए है. कुल मिलाकर कोरोना के इन नए वेरिएंट ने देश के 17 राज्यों में अपने पांव पसार लिए हैं.