तमाम एहतियात और कवायदों के बावजूद देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) काबू में नहीं आ रहा है. गुरुवार सुबह तक इसने देश के 17 राज्यों में अपने पांव पसार लिए है. देश में फिलहाल ओमिक्रॉन के कुल केस 254 हो गए हैं.
उत्तराखंड और हरियाणा (Uttarakhand and Haryana) में भी ओमिक्रॉन की एंट्री हो चुकी है. उत्तराखंड के देहरादून से एक मामला सामने आया है जबकि हरियाणा के पानीपत, फरीदाबाद और करनाल में कुल चार मामले सामने आए हैं. इन तीनों जिलों में चारों लोग विदेश से लौटे हैं. उधर केरल और गुजरात में भी बुधवार को 9-9 नए मरीजों की पहचान हुई है. इसके अलावा राजस्थान में भी बुधवार को 4 नए लोगों में ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई है.
उधर ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी लगा दी गई है. हालांकि शादी में 200 लोगों को शामिल होने की छूट दी गई है. दिल्ली में ओमिक्रॉन के 57 और महाराष्ट्र में 65 केस हैं.
ये भी पढ़ें- Omicron Alert: तमिलनाडु में ओमिक्रॉन का विस्फोट, 24 घंटे में आए 33 नए मामले