Omicron Guidelines: जिन देशों में कोरोना के नए ‘ओमीक्रॉन’ वेरिएंट का पता चला है उन्हें जोखिम वाले देश की कैटेगरी में रखा गया है. वहां से भारत आने वाले यात्रियों के लिए भारत सरकार ने कुछ नए गाइडलाइंस जारी किए हैं. आप भी जान लीजिए कि क्या हैं ये नए रूल्स.
ओमिक्रॉन वाले देशों से भारत आने वाले हर इंटरनेशनल पैसेंजर को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी होगी. इसके अलावा उन्हें एक डेक्लेयरेशन फॉर्म भरना होगा.
दक्षिण अफ्रीका जैसे जोखिम वाले देशों (At Risk Nations) से आने वाले यात्रियों को भारत पहुंचने के बाद RT-PCR टेस्ट के लिए सैंपल देना होगा. पॉजिटिव पाए जाने वाले पैसेंजर्स को क्वारंटीन किया जाएगा. उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भी भेजा जाएगा.
जोखिम वाले देशों के वो पैसेंजर जिनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होगी, उन्हें भी सात दिन के होम क्वारंटीन में रहना होगा. आठवें दिन उनका फिर टेस्ट किया जाएगा.
गैर जोखिम वाले देशों से आने वाले लोगों की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी, सैंपल पॉजिटिव आने पर उसे जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जा जाएगा और उन पैसेंजर्स को क्वारंटीन किया जाएगा.
गैर जोखिम वाले देशों से आने वाले पैसेंजर्स जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई हो, उन्हें भी कम से कम दो हफ्ते सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. यानि सभी पैसेंजर्स को कम से कम दो हफ्ते निगरानी में रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें| Corona Variant B.1.1.529: अब तक का सबसे खतरनाक वेरिएंट! क्यों वैज्ञानिक भी सहमे?