कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (omicron variant) को लेकर उपजे खतरे के बाद सरकार सतर्क है. भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (International passenger) के लिए भारत आने से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Delhi Airport) ने एक समय में 1,500 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये हवाई अड्डे पर रुकने की व्यवस्था की है, जिसमें 'जोखिम वाले' देशों से आने वाले लोग रह सकते हैं. ये यात्री आगमन के बाद तब तक यहां रुकेंगे जब तक उनकी RT-PCR जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती.
दिशानिर्देशों के अनुसार 'जोखिम वाले' देशों से आने वाले सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से RT-PCR जांच करानी होगी जबकि दूसरे देशों से आने वाले पांच प्रतिशत यात्रियों को भी जांच से गुजरना होगा. नए नियमों के लागू होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport ) पर यात्रियों को 6 घंटे तक इंतजार करना पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें: Omicron के खतरे से कैसे निपटेगी दिल्ली सरकार? CM केजरीवाल ने बताई रणनीति
कोरोना जांच कराने वाले हर यात्री से लगभग 1,700 रुपये शुल्क लिया जाएगा. इस राशि में हवाई अड्डे पर उनके ठहरने के दौरान भोजन व पानी का शुल्क शामिल है.