पूरी दुनिया के लिए खतरा बने कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron) से बचाव के लिए केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट जारी किया है. इस बाबत सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे पत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सभी राज्यों को कोविड हॉटस्पॉट (Covid-Hotspot) की निगरानी जारी रखनी चाहिए. इसके साथ ही टेस्टिंग, ट्रेसिंग बढ़ाने और कंटेनमेंट जोन पर ध्यान देने और वैक्सीनेशन में तेजी लाने का आदेश दिया गया है.
ये भी देखें । All-party meet: सर्वदलीय बैठक में खड़गे भी हुए शामिल, बोले- MSP पर कानून और महंगाई का उठा मुद्दा
बता दें जोखिम वाले देशों के यात्रियों के लिए अतिरिक्त उपाय अपनाने के साथ ही पॉजिटिव पैसेंजर्स के सैंपल्स की जीनोम सिक्वेंसिंग की बात कही गई है. पत्र में राजेश भूषण ने टेस्टिंग गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने की भी बात कही है.