कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने एक बैठक की. बैठक में कोरोना के नए वेरिएंट से संभावित तीसरी लहर के बारे में चर्चा की गई और अस्पतालों की तैयारियों पर समीक्षा की गई.
CM केजरीवाल ने दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की संख्या की समीक्षा की. इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन टैंक, डॉक्टर्स की संख्या और कई छोटी- छोटी चीजों को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की गई. केजरीवाल ने बताया कि इससे निपटने के लिए लगभग 30 हजार ऑक्सीजन बेड तैयार किए गए हैं, जिसमें लगभग 10000 ICU बेड हैं. उन्होंने यह भी बताया कि 6,800 ICU बेड्स निर्माणाधीन हैं जो फरवरी तक तैयार हो जाएंगे. हर नगर पालिका वार्ड में 100 ऑक्सीजन बेड्स 2 हफ्ते के नोटिस पर तैयार हो सकता है. केजरीवाल ने कहा कि कुल मिलाकर हमारे पास 63800 बेड तैयार हैं.
यह भी पढ़ें: Omicron: दिल्ली एयरपोर्ट पर 1,500 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के रुकने का इंतजाम, पहले होगी RT-PCR जांच