देश के कई राज्यों समेत उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन यूपी के चुनावी माहौल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. सूबे के रामपुर जिले में विदेश से लौटे 98 यात्री लापता बताए जा रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इन यात्रियों को इंटेलिजेंस की मदद से ढूंढने का दावा कर रहा है.
वहीं इससे पहले अफ्रीका से मेरठ लौटी एक युवती भी एयरपोर्ट से सीधा घर चली गई थी. एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से जानकारी मिलने के बाद जब स्वास्थ्य विभाग ने महिला का कोरोना टेस्ट किया, तो वो पॉजिटिव पाई गई.
अब यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. अगर ऐसी लापरवाहियों को नजरअंदाज किया गया तो यकीनन ये सूबे के लिए चिंता का सबब बन सकती हैं. बता दें कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के अब तक 12 राज्यों में 168 से अधिक केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं.