कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे के बीच कई राज्यों में विदेशों से आए यात्रियों के लापता होने या गलत जानकारी देने की खबरें आ रही हैं. इसी कड़ी में कर्नाटक सरकार राज्य में ओमिक्रॉन पॉजिटिव पाए गए दो लोगों में से एक के भाग जाने की सूचना दी है. बताया जा रहा है कि उसने एक प्राइवेट लैब से कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट लिया और होटल से चेकआउट कर भाग गया. इसके 10 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं, जिन्होंने अपने फोन बंद कर दिए हैं और उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है. राज्य सरकार ने कड़ा निर्देश दिया है कि सभी लापता 10 लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया जाना चाहिए और उनका टेस्ट किया जाना चाहिए.
वहीं मेरठ के CMO डॉ अखिलेश मोहन ने भी बताया कि विदेशों से लौटे 297 लोगों में से 13 ने प्रशासन को को गलत मोबाइल नंबर और पते दिए हैं. अब उनके ठिकानों का पता लगाने के लिए सभी का डिटेल लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को दे दिया गया है.
आंध्र प्रदेश में बीते 10 दिनों में विदेश से लौटे 60 लोगों में से 30 लोग लापता हैं. राज्य सरकार के मुताबिक बीते दस दिनों में जो 60 लोग लौटे हैं उनमें से 9 दक्षिण अफ्रीका से हैं. सभी 60 में से 30 लोग फिलहाल विशाखापत्तनम में रुके हुए हैं, जबकि बाकी 30 राज्य में अलग जगहों के लिए निकल गए हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.