Omicron positive patient returned back: भारत के बेंगलुरु में दो लोग कोरोना के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. इसे लेकर अब एक बड़ी चूक सामने आई है. कर्नाटक सरकार के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक इन दो में से एक शख्स जो साउथ अफ्रीका से आया था वो वापस लौट गया है.
66 साल का ये बिजनेसमैन 20 नवंबर को बेंगलुरु आया था, एट रिस्ट देश से आने की वजह से उसका टेस्ट किया गया जिसमें वो पॉजिटिव आया. बेंगलुरु महानगरपालिका के डॉक्टर उसे होटल में मिले जहां उसमें सिम्पटम ना के बराबर थे. एक हफ्ते तक होटल में वो आइसोलेशन में रहा, फिर हफ्ते भर बाद उसने टेस्ट कराया जो नेगटिव आई. और उसी दिन यानि कि 27 नवंबर को वो दुबई के रास्ते साउथ अफ्रीका लौट गया.
जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने से पहले ही उसे वापस जाने दिया गया. अब कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि उसके संपर्क में आए सभी 264 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है और सभी नेगटिव पाए गए हैं. मंत्रीजी ने कहा कि हो सकता है उसकी टेस्ट रिपोर्ट सही हो.
कर्नाटक के हेल्थ मिनिस्टर ने भारत के दूसरे ओमिक्रॉन संक्रमित मरीज के बारे में भी बताया. 46 साल के ये ओमिक्रॉन संक्रमित एक लोकल डॉक्टर हैं. इनकी कोई भी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, और ना ही ये विदेश से आए किसी शख्स के संपर्क में आए थे. इनके सभी कॉन्टैक्ट्स को खंगाल लिया गया है, इनमें से 5 लोग कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं और डॉक्टर समेत सभी 6 लोग अस्पताल में आइसोलेशन में हैं. मंत्रीजी के मुताबिक इन सभी लोगों में बेहद मामूली लक्षण हैं. ये सारे लोग लोग वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके हैं.