पिछले साल की तरह इस साल भी मुंबई में नए साल का जश्न सार्वजनिक तौर पर नहीं मना पाएंगे. इस साल ओमिक्रॉन वेरीएंट के बढ़ते खतरे और राज्य में सबसे ज्यादा मामलों के कारण 31 दिसंबर तक धारा 144 लगा दी गई है. बता दें धारा-144 जहां लगती है, उस इलाके में 5 या उससे ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं.
भारत में कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वेरिएंट 10 राज्यों में पहुंच चुका है. देश में अब तक 65 केस सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में मिले हैं. यहां अब तक 28 केस सामने आ चुके हैं. राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार भी कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सतर्क है. सरकारें जनता से अपील कर रही हैं कि लोग कोरोना नियमों का पालन करें. सोशल डिस्टेंसिंग और फेस मास्क के इस्तेमाल में ढिलाई न करें.