Omicron 3 times more Contagious: कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट सबसे जानलेवा डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) के मुकाबले तीन गुना ज्यादा संक्रामक है, यानी ये उससे तीन गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है. केंद्र सरकार ने ये कहते हुए राज्यों को चेताया है और तैयार रहने को कहा है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) सचिव राजेश भूषण (Rajesh Bhushan) ने राज्यों को चिट्ठी लिख कर उन्हें ओमिक्रॉन के प्रति आगाह किया है, साथ ही स्थानीय और जिला स्तर पर वायरस के प्रसार की रोकथाम से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन करने को भी कहा है. वायरस के ट्रेंड और संक्रमण वाली जगहों को लेकर डेटा का बारीकी से पड़ताल करने की भी सलाह दी गई है.
आपको बता दें कि देश में भी अब ओमिक्रॉन केसों की संख्या बढ़ रही है. लिहाजा नए साल और क्रिसमस (Christmas & New Year) को लेकर जुटने वाली भीड़ को लेकर हेल्थ मिनिस्ट्री चिंतित है और इसीलिए उसने राज्यों को ये चिट्ठी जारी की है.
Covid-19: संसद में भी कोरोना ने दी दस्तक, BSP सांसद दानिश अली संक्रमित
वहीं कई राज्यों ने क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर अभी से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. कर्नाटक ने 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक राज्य में किसी भी पार्टी या आयोजन की इजाजत से इनकार कर दिया है. चेन्नई में भी एहतियात बरते जा रहे हैं, तो मुंबई में भी लोगों को क्रिसमस और नए साल की पार्टियों से बचने की अपील की गई है.