सोमवार को गुजरात (Gujarat) के वडोदरा में ओमिक्रॉन (Omicron) के नए मामले की पुष्टि हुई. ब्रिटेन से लौटी 27 वर्षीय महिला ओमिक्रॉन संक्रमित पाई गई. गुजरात में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर गुजरात में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू (night curfew) लगाया है. नए आदेश के मुताबिक अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और वडोदरा नगर निगम क्षेत्रों में रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा. राज्य सरकार ने सभी लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और तमाम एहतियात बरतने का भी आदेश दिया है.
ये भी देखें । Aishwarya Rai से ED ने 5 घंटे तक की पूछताछ, देखें ये और सोमवार की हर बड़ी ख़बर
बता दें कि ये वडोदरा में ओमिक्रॉन का तीसरा मामला है जबकि गुजरात का 12वां मामला. पिछले 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 70 मामले सामने आए जबकि 63 लोग डिस्चार्ज किए गए.