Delhi: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से आग्रह किया कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' (Omicron) से प्रभावित देशों से भारत आने वाली उड़ानों (International flights) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए. CM केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में लिखा है कि हमारे देश ने पिछले डेढ़ साल में कोरोना वायरस के खिलाफ मुश्किल लड़ाई लड़ी है. काफी कठिनाइयों के बाद और हमारे लाखों कोविड योद्धाओं की नि:स्वार्थ सेवा के कारण हमारा देश कोरोना वायरस से उबर पाया है.
यह भी पढ़ें: International Flights: ओमीक्रॉन ने विश्व में मचाया हड़कंप, भारत आने पर बतानी होगी ट्रैवल हिस्ट्री
CM केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि हमें WHO द्वारा हाल में पता लगाये गए इस नए चिंताजनक स्वरूप को भारत में आने से रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाना चाहिए. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप इन क्षेत्रों से आने वाली उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं. केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति भारत आ गया, तो इस संबंध में कोई भी देरी घातक साबित हो सकती है.
बता दें यूरोपीय संघ के सदस्यों समेत कई देशों ने कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन से प्रभावित क्षेत्रों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिए हैं.