चुनावी रैलियों के बीच यूपी (UP) में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) की एंट्री ने चिंता बढ़ा दी है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 113 पहुंच गई है.
बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में मिले ये दो मरीज बुजुर्ग दंपति हैं, और ये तीन दिसम्बर को मुंबई से जयपुर होते हुए ग़ाज़ियाबाद लौटे थे. इसके बाद खांसी की शिकायत होने पर प्राइवेट लैब में जांच कराई गई, जिसमें कोरोना की पुष्टि हुई और बाद में जीनोम सिक्वेंसिंग में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट की पुष्टि हुई. फ़िलहाल दोनों ठीक हैं और उनमें कोई लक्षण भी नहीं दिख रहे हैं. दोनों को बुजुर्ग दंपति को क्वारंटीन में रखा गया है. इसके अलावा उनके सम्पर्क में आए 30 से ज़्यादा लोगों की भी जांच की जा रही है.