तमाम कवायदों और दावों के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में ओमिक्रॉन (Omicron) के 4 नए मरीज मिले हैं. इससे यहां ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) सत्येंन्द्र जैन (Satyendar Jain) ने इसकी पुष्टि की है. जिसमें एक मरीज को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें: Omicron Scare: ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का ब्लास्ट, एक ही दिन में आए 12 सौ केस
सत्येन्द्र जैन के मुताबिक ओमिक्रॉन के सारे मामले विदेश से आए लोगों में पाए गए हैं, सभी मामले स्टेबल हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं. जैन ने बताया कि वर्तमान में 35 कोविड संक्रमित मरीज और 3 संदिग्ध मामले एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए है.
दिल्ली सरकार के मुताबिक विदेशों से आए कुल 74 लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट से अब तक LNJP में भर्ती कराया गया था, इनमें से 36 को डिस्चार्ज किया जा चुका है, अभी 38 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें से 35 कोरोना मरीज हैं, जिनमें से 5 ओमिक्रॉन पॉजिटिव हैं और 3 संदिग्ध हैं. एक ओमिक्रॉन संक्रमित को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.