कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत में भी दस्तक दे दी है. गुरुवार तक देश में इसके दो केसों की पुष्टि हो चुकी है. अब राजस्थान के जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस परिवार के 9 लोग 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. परिवार के सदस्यों में से माता-पिता और उनकी 8 साल और 15 साल की दो बेटियां संक्रमित पाई गई हैं. सबसे बड़ी चिंता की ये बात है कि इन लोगों के संपर्क में आए 12 लोगों में से 5 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
फिलहाल इन लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. सभी की जीनोम सीक्वेसिंग के लिए नमूने भेज दिए गए हैं. अब रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि ये ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं या नहीं. हालांकि राहत की बात ये है कि सभी वयस्कों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और किसी भी सदस्य में कोई लक्षण नहीं है.