Corona Omicron Guidelines: ओमिक्रॉन के खतरे के मद्देनजर महाराष्ट्र सरकार की नई कोरोना गाइडलाइंस पर केंद्र सरकार ने नाराजगी जताई है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने महाराष्ट्र के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिख कर कहा है कि वो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की तरफ से जारी गाइडलाइन को ही लागू करें. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बोला है कि देशभर में एक ही गाइडलाइन हो ताकि यात्रियों को दिक्कत न हो.
इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने जो नई गाइडलाइन (Maharashtra Govt Covid Guidelines) जारी की थी उसके तहत,
- मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाले सभी इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए RT-PCR टेस्ट कराना जरूरी किया गया था.
- सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को 14 दिन के होम क्वारंटीन में रहना जरूरी, चाहे उनका RT-PCR टेस्ट नेगटिव ही क्यों ना हो.
- यही नहीं घरेलू पैसेंजर्स के लिए भी यात्रा के दिन से 48 घंटे पहले की नेगटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट जरूरी की गई थी.
वहीं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thakre) ने कहा है कि मुंबई में 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है, और अगर केंद्र सरकार दो डोज़ के बीच गैप कम कर दे तो जनवरी तक पूरी आबादी को दूसरी डोज भी लगा दी जाएगी.