देश में एक तरफ कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन' (Omicron) का खतरा बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ इस खतरनाक लापरवाही भी सामने आ रही है. महाराष्ट्र में ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां के कल्याण डोंबिवली नगरपालिका इलाके में हाल में विदेश से 295 लोग लौटे थे जिनमें से फिलहाल 109 लापता हैं.
नगरपालिका के प्रमुख विजय सूर्यवंशी के मुताबिक इनमें से कुछ लोगों के मोबाइल फोन बंद आ रहे हैं जबकि कई लोगों की ओर से दिए गए पते पर ताला लगा हुआ है.
बता दें कि अकेले महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के दस मामलों की पुष्टि हो चुकी है. सोमवार को ही मुंबई में दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका से लौटे दो शख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. कल्याण नगरपालिका अधिकारी सूर्यवंशी के अनुसार नियम ये हैं कि विदेश लौटा शख्स सात दिनों तक क्वारंटीन रहेगा उसके बाद आठवें दिन उसकी कोविड जांच होगी. यदि उसकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तब भी उसे फिर से सात दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा.
नियमों के पालन करवाने की जिम्मेदारी हाउसिंग सोसाइटी के सदस्यों की ही है. इससे पहले डोंबिवली में भी ओमिक्रॉन का एक मामला आ चुका है.