दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से महाराष्ट्र के ठाणे (Thane of Maharashtra) लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव (corona positive) निकला है. ये शख्स दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन (CapeTown) शहर से पहले दिल्ली आया फिर वहां से ठाणे के डोम्बीवली पहुंचा. कल्याण-डोम्बीवली नगर निगम की चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रतिभा पान पाटिल ने इसकी पुष्टि की है.
डॉ पाटिल के मुताबिक ये शख्स बीते 24 नवंबर को यहां आया था. जांच के बाद वो कोरोना पॉजिटिव निकला. फिलहान नगर निगम ने उसे क्वांरटीन में रखा हुआ है और उसके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. इस बीच उसके भाई की कोविड रिपोर्ट निगेटिव निकली है.
ये भी पढ़ें: International Flights: ओमिक्रॉन ने विश्व में मचाया हड़कंप, भारत आने पर बतानी होगी ट्रैवल हिस्ट्री
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के वृंदावन (Vrindavan of Uttar Pradesh) में यात्रा पर आये तीन विदेशी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मारिया देसम परादोस (47), डुमोलिन फ्रेडरिक आर्मंड (44) और उगने दौकाइट (30) पंद्रह दिन की यात्रा पर वृंदानवन आये थे और वापसी से पहले उन्होंने कोविड-19 जांच करवायी. तीनों किस देश के हैं, उसका तत्काल पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि उनमें से एक व्यक्ति शनिवार को और दो रविवार को संक्रमित पाये गये. इन तीनों के संपर्क में आये 44 लोगों के नमूने जांच के लिए लिये गये हैं.