तमाम एहतियातों के बावजूद राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) का दूसरा मामला सामने आया है. ये शख्स जिम्बाब्वे (Zimbabwe) से आया था और इसने साउथ अफ्रीका (South Africa) की भी यात्रा की थी. अहम ये है कि उसने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज़ ले रखे हैं. फिलहाल उसे LNJP अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा उसे संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Omicron: मुंबई में 3 मरीजों समेत महाराष्ट्र में 7 नए मामले, देश में कुल केस बढ़कर 32
इसी के साथ देश में ओमिक्रॉन के अब तक 33 केस मिल चुके हैं. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 17, राजस्थान में 9, गुजरात में 3, दिल्ली में 2 और कर्नाटक में दो केस मिले हैं. हालांकि राहत की बात ये है कि राजस्थान में सभी 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. इससे पहले शुक्रवार को देश में ओमिक्रॉन के 9 केस सामने आए थे. इनमें से महाराष्ट्र में 7 और गुजरात के जामनगर में 2 केस शामिल हैं.