दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से चंडीगढ़ (Chandigarh) लौटा एक शख्स, उसकी पत्नी और उसका नौकर कोरोना पॉजिटिव (corona positive) निकले हैं. तीनों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के लिए दिल्ली भेज दिए गए हैं. इसके अलावा तीनों को अलग-अलग क्वारंटाइन किया गया है.
चंडीगढ़ प्रशासन के मुताबिक सेक्टर -36 निवासी 39 साल का ये शख्स 21 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ लौटा था. तब इसकी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगिटिव आयी थी. हालांकि 29 नवंबर को दोबारा जांच होने पर वो कोरोना पॉजिटिव निकला.
ये भी पढ़ें: Omicron Photo: नए वेरिएंट ऑफ कन्सर्न की तस्वीर में दिखे 43 स्पाइक प्रोटीन म्यूटेशन, डेल्टा से 25 ज्यादा
कोरोना के खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन (omicron) की आशंका के मद्देनजर तीनों संक्रमितों को सेक्टर 32 में डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती कर लिया गया है. अब अधिकारियों से दिल्ली से आने वाली उनकी रिपोर्ट का इंतजार है. यहां के निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सुमन सिंह के अनुसार तीनों मरीज की स्थिति ठीक है.
बता दें कि 30 नवंबर तक देश में बेंगलुरु, जबलपुर और चंडीगढ़ में अफ्रीकी देशों से लौटे लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं.