एक तरफ देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) को लेकर तमाम तरह की मुस्तैदी बरती जा रही है तो दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) से चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. यहां बीते 10 दिनों में विदेश से लौटे 60 लोगों में से 30 लोग लापता हैं.
ये भी पढ़ें: Omicron Scare: जयपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटे एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव
राज्य सरकार के मुताबिक बीते दस दिनों में जो 60 लोग लौटे हैं उनमें से 9 दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं. इनमें से 30 अभी विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में रुके हुए हैं, जबकि बाकी 30 राज्य में अलग जगहों के लिए निकल गए हैं.
राज्य सरकार की परेशानी ये है कि जो तीस लोग दूसरे इलाकों में चले गए हैं उनमें से कई लोग फोन कॉल का जवाब नहीं दे रहे हैं. जिससे चिंता बढ़ गई है. जानकारी के मुताबिक, इनमें से कई पैसेंजर्स अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर उतरने के बाद राज्य आए, जहां उनका कोविड-19 के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया होगा. हालांकि जिला प्रशासन एक और आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) करके यह सुनिश्चित करना चाहता है कि लौटने वाले पैसेंजर्स ओमीक्रोन वेरिएंट से तो संक्रमित नहीं है.