दक्षिण अफ्रीका में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद अब मुंबई (Mumbai) प्रशासन ने भी सख्ती बरतने का फैसला किया है. नए फैसले के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले हर यात्री को अब क्वारंटीन किया जाएगा, साथ ही उनके सैंपल्स जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. इस बाबत मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (kishori pednekar) ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया तो उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें । Omicron Variant: राहुल गांधी बोले- कोरोना के नये वेरिएंट के खतरे को देखते हुए सरकार हो जाए गंभीर
मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि नए कोरोना वेरिएंट को लेकर मुंबई में काफी चिंताएं हैं और यही नतीजा है कि प्रशासन काफी सजग है. उन्होंने कहा कि विदेश जाने वाली फ्लाइट्स पर किसी तरह की रोक नहीं है, लेकिन पहले के अनुभवों के मद्देनजर ये सख्त फैसला लिया गया है.