देश में विकराल होते कोरोना (corona) संकट के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (narendra modi) आठ अप्रैल को सभी राज्यों (states) के CM के साथ बैठक करेंगे. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में देश में कोरोना की स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा होगी. ये बैठक एक ऐसे समय में होने जा रही है जब कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बेतहाशा बढ़े हैं और इस पर लगाम लगाने के लिए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू और आंशिक लॉकडाउन जैसे अहम फैसले लिए हैं.
आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, पंजाब, कर्नाटक, दिल्ली, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और केरल से सामने आ रहे हैं. इससे पहले रविवार को भी पीएम मोदी ने कोरोना की स्थिति पर एक हाई लेवल बैठक की थी.