Caste Census: शीतकालीन सत्र शुरू होने के साथ ही एक बार फिर जातिगत जनगणना की चर्चा तेज हो गई है. बीजेपी की सहयोगी जेडीयू समेत विपक्षी दल जहां जातिगत जनगणना की मांग कर रहे हैं. वहीं मंगलवार को लोकसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के बयान से साफ हो गया है कि फिलहाल केंद्र इसके पक्ष में नहीं है.
राय ने कहा कि आजादी के बाद से भारत सरकार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अलावा अन्य जातिगत गणना कभी नहीं की है.