Indian Air Force Day: इंडियन एयर फोर्स आज अपनी 89वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर हर साल की तरह इस साल भी गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Ghaziabad- Hindon Airbase) पर भव्य आयोजन किया गया है. खास बात ये है कि इस मौके पर ओडिशा के रहने वाले सास्वत रंजन साहू ने 1360 माचिस की तीलियों का इस्तेमाल करके 'वेस्टलैंड वापिती' विमान (Westland Wapiti aircraft) का मॉडल तैयार किया है. उन्होंने बताया कि वेस्टलैंड वापिती के 33 इंच लंबे और 40 इंच चौड़े मॉडल को बनाने में मुझे 5 दिन लगे.
आपको बता दें कि भारत हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस मनाता है. भारतीय वायु सेना का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को भारतीय वायु सेना अधिनियम के तहत किया गया था.