राजस्थान (Rajasthan) कांग्रेस (Congress) में महीनों से जारी गतिरोध नई कैबिनेट (Cabinet) के साथ सुलझ सकता है. पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) का कहना है कि नई कैबिनेट में 'प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की छाप' है. उन्होंने कहा कि प्रदेश इकाई में कोई गुटबाजी नहीं है. पार्टी ने गहन चर्चा के बाद व्यापक दृष्टिकोण से नई कैबिनेट पर मुहर लगाई है.
Rajasthan Congress: राजस्थान में सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, आज 4 बजे हो सकता है शपथ ग्रहण
सचिन पायलट ने बताया कि नई कैबिनेट में दलित, आदिवासी और माइनॉरिटीज को ध्यान में रखते हुए खास जगह दी गई है. वहीं, उनकी जिम्मेदारी के सवाल पर पायलट ने कहा कि पार्टी आलाकमान जो भी जिम्मेदारी देगी, जहां से काम करने के लिए कहेगी मैं करने के लिए तैयार हूं.