अयोध्या में राम मंदिर के साथ अब जल्द ही भव्य मस्जिद का निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा, ये जगह जहां मंदिर बन रहा है वहां से 25 किमी दूर धन्नीपुर गांव में है, जो सरकार ने कोर्ट के आदेश पर अलॉट की है. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के खास मौके पर यहां झंडा फहराने के बाद इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के लोगों ने मस्जिद की बुनियाद रखी. ट्रस्ट ने बताया कि मस्जिद की जमीन पर निर्माण के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण को अभी नक्शा पास करना है, इसके अलावा जमीन पर मिट्टी की टेस्टिंग भी की जा रही है. यहां पर मस्जिद के सथ साथ 200 बेड का हॉस्पिटल भी बनाया जाएगा, साथ ही फैजाबाद के मशहूर क्रांतिकारी मौलवी अहमदुल्लाह शाह के नाम से लाइब्रेरी, म्यूजियम और कम्युनिटी किचन का भी निर्माण होगा जहां रोजाना 1000 लोगों को मुफ्त खाना खिलाने की योजना है.