26/11 Mumbai Attack: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के 13 साल पूरे हो गए हैं. मुंबई हमले की बरसी पर सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक के तमाम नेताओं ने हमारे वीर जवानों की शहादत को याद किया है.
इस मौके पर महाराष्ट्र के गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari), डिप्टी CM अजित पवार (Ajit Pawar) और गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने शहीद स्मारक पर जाकर श्रद्धांजलि दी.
ये भी पढ़ें: RSS चीफ Mohan Bhagwat ने फिर बंटवारे का किया जिक्र, बोले- विभाजन रद्द करके ही मिटेगा दर्द
उधर देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्वीट कर कहा कि मैं उन सभी सुरक्षाकर्मियों के साहस को सलाम करता हूं, जिन्होंने कायरतापूर्ण हमलों में आतंकवादियों का डटकर सामना किया. पूरे देश को आपकी वीरता पर गर्व रहेगा.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अपनी जान की बाजी लगाकर मासूमों को बचाता है. जान की नहीं, जहान की फिक्र करता है. परिवार की, गांव की, देश की शान है- ऐसा मेरे देश का जवान है. 26/11 मुंबई हमले के वीरों को नमन."
दूसरी तरफ केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कि भी ट्वीट कर लिखा- इस हमले का डटकर सामना करने वाले वीर सुरक्षाकर्मियों को नमन. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ताज होटल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कभी नहीं भूलेंगे.'