Nagaland firing: नगालैंड में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 13 आम लोगों की मौत (Death) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार (Central Government) को इसका जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया, “यह बहुत ही दुखद है. भारत सरकार को सच्चाई के साथ जवाब देना चाहिए. जब अपने ही घर में ना आम लोग और न ही सुरक्षाबल सुरक्षित हैं, तो आखिरकार गृह मंत्रालय क्या कर रहा है?”
यह भी पढ़ें: Nagaland में फायरिंग से दिल्ली तक हड़कंप, कम से कम 13 की मौत, जांच के लिए बैठी SIT
बता दें नागालैंड के मोन जिले में शनिवार को एक उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों द्वारा कथित रूप से की गई फायरिंग में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद इलाके में स्थिति तनाव पैदा हो गया.