Jallikattu Indian Bull: दक्षिण भारत के मशहूर पर्व पोंगल के मौके पर आयोजित होने वाले खास खेल जलीकट्टू में अब सिर्फ देसी नस्ल के बैलों का जलवा देखने को मिलेगा. दरअसल मद्रास हाई कोर्ट (Madras High Court) ने प्रदेश सरकार को आदेश देते हुए कहा है कि जलीकट्टू के आयोजन में सिर्फ देसी नस्ल के बैलों को ही शामिल किया जाए.
तमिलनाडु सरकार (Tamil Nadu Government) को निर्देश देने के साथ कोर्ट ने ये भी कहा है कि सरकार बैल मालिकों और किसानों को कहे कि वे देसी नस्ल के बैलों को ही खेल के लिए तैयार करें. कोर्ट ने इसके लिए सरकार से किसानों को सब्सिडी देने की भी बात कही है.
आपको बता दें कि जलीकट्टू दक्षिण भारत खासकर तमिलनाडु और केरल में बेहद लोकप्रिय है. हालांकि इस खेल के दौरान लोगों को चोट भी आती है, मौतें तक होती हैं लेकिन बावजूद इसके इसे लेकर लोगों के जोश में कोई कमी नहीं होती. जलीकट्टू को अपनी गौरवशाली संस्कृति से जोड़ कर देखने वाले तमिलवासियों का मानना है कि यह 2000 साल पुराना खेल है.