मंगलवार को लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) के खिलाफ विपक्षी पार्टियों ने संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च निकाला. विपक्षी पार्टियां मोदी सरकार में मंत्री अजय मिश्रा टेनी (Ajay Mishra Teni ) को हटाने की मांग कर रही हैं. विपक्ष का आरोप है कि सरकार संसद में इस मुद्दे पर बहस नहीं कराना चाहती. इस विरोध मार्च में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी हिस्सा लिया.
इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि जिसके बेटे ने किसानों को मारा है, जीप के नीचे कुचला है. रिपोर्ट आई है कि ये एक साज़िश है. उन्होंने कहा कि आज हिंदुस्तान के एक मंत्री के बेटे ने किसानों को जीप के नीचे कुचलने का काम किया है. राहुल बोले हम उन्हें नहीं बख्शेंगे, आज नहीं तो कल जेल भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि इसलिए सारा विपक्ष साथ आया है.