Pegasus सर्विलांस मुद्दे पर संसद (Parliament Deadlock) में 11 दिन से जारी गतिरोध के बीच अब खबर है कि विपक्षी दलों ने राज्यसभा (Rajyasabha) में एक वैधानिक प्रस्ताव और सात विधेयकों (7 Bills) को लेकर सहमति जता दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज्यसभा में किए जाने वाले कामों की रूपरेखा तैयार करने के लिए हुई बैठक में इन विधेयकों पर चर्चा के लिए 17 घंटे का समय देने का फैसला किया गया है. बैठक की अध्यक्षता राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने की, जिन्होंने फिर से भी सभी पक्षों से सदन के कामकाज को सामान्य ढंग से चलाने देने की अपील की. दरअसल कहा जा रहा है कि इस बैठक में केंद्र की ओर से किसानों (Farmer's Issues) के मुद्दों और देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा करने की इच्छा दोहराई गई, हालांकि विपक्ष ने पेगासस मुद्दे को लेकर चर्चा पर ज़ोर दिया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक विपक्ष पेगासस मुद्दे को लेकर बैकफुट पर नहीं जाना चाहता और कई सदस्यों ने इस बात पर भी जोर दिया कि तब तक सदन का कामकाज रोका जाए जब तक सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद में तैयार नहीं हो जाती है, हालांकि फिलहाल के लिए सरकार के लिए कम से कम राज्यसभा में कुछ विधायी कार्य निबटाना आसान हो गया है. ये भी पढ़ें..
ये भी पढ़ें- SC On Pending Case: लंबित मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- हम न्यायिक व्यवस्था का मजाक बना रहे हैं