UP Assembly election: उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनावी रण में उतरे AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने राजनीतिक दलों पर तीखा हमला किया. कानपुर (Kanpur rally) की एक रैली में उन्होंने कहा कि देश में मुसलमानों (Muslims) की हालत ठीक वैसी ही हो गई है, जैसी शादियों में 'बैंड बाजा पार्टी' की होती है, जिन्हें पहले गाना बजाने के लिए कहा जाता है और फिर विवाह समारोह में एंट्री नहीं दी जाती. उन्होंने कहा कि यहां मुसलमानों के मुद्दों को उठाने वाला कोई नेता नहीं है. AIMIM चीफ ने कहा कि अब मुसलमान संगीत नहीं बजाएंगे. UP में हर जाति का एक नेता है. उत्तर प्रदेश में 19% मुस्लिम आबादी है, लेकिन एक भी नेता नहीं है.
यह भी पढ़ें: Bharat Band के सर्मथन में उतरे राहुल, कहा- किसानों का अहिंसक सत्याग्रह, शोषण करने वाली सरकार को नहीं पसंद
ओवैसी ने आगे कहा कि UP की जेलों में 27 फीसदी कैदी मुसलमान है. यह भारत सरकार का डेटा है. ओवैसी ने आरोप लगाया है कि चाहे मुसलमानों के सबसे ज्यादा वोट हासिल करने वाली समाजवादी पार्टी हो या फिर सामाजिक न्याय के लिये दलित-मुस्लिम एकता की बात करने वाली BSP, किसी ने भी मुसलमानों को नेतृत्व नहीं दिया.