कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान देशभर में ऑक्सीजन की कमी देखी गई थी. कहा जाता है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई थी. लेकिन शुक्रवार को लोकसभा में इससे जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि केवल पंजाब में ही ऑक्सीजन की कमी से 4 मौतें दर्ज की गई हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने 19 राज्यों को तीन बार पत्र लिखकर ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का डेटा मांगा है, लेकिन केवल पंजाब ने रिपोर्ट दी है. अब स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के इस बयान को लेकर आने वाले दिनों में विपक्ष हमलावर हो सकता है.