देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ ही ऑक्सीजन संकट (Oxygen Crisis) से मरीज परेशान हैं. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) ने गुरुवार को कहा कि ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में पहले भी था और अब तो इसे और भी बढ़ाया गया है. लोगों को ऑक्सीजन के बारे में सही जानकारी आवश्यक है. जिसे जरूरत है उसे ऑक्सीजन मिलनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि लोग खुद से अस्पताल की तरफ न भागें. उन्होंने कहा कि संक्रमित मरीज को डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए और उसकी सलाह पर ही अस्पताल में रहने की जरूरत है. डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि लोगों को घबराकर इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं है. अधिकांश मरीज डॉक्टर की उपयुक्त सलाह पर घर पर ही रहकर ठीक हो रहे हैं.